इजरायल संग जंग रुकने की घोषणा कुछ घंटे में? हमास चीफ इस्माइल हानिये ने बताई कतर समझौते की इनसाइड स्टोरी

<p style="text-align: justify;">इजरायल और हमास के बीच बंधकों को छोड़े जाने की डील आखिरी दौर में चल रही है. बंधको की रिहाई को लेकर हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिये ने एक भाषण में कहा कि इजरायल-हमास जंग अब युद्ध-विराम के करीब पहुंच चुकी है. हानिये ने कहा कि उसने कतर को युद्धविराम से जुड़ी सारी शर्ते बता दी हैं. थोड़ी देर में इसकी जानकारी आ जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">एफपी के मुताबिक, मानवीय युद्ध विराम के बदले बंधंको की रिहाई को लेकर सारे फैसले लिए जा चुके और कुछ ही देर में इसकी पूरी जानकारी भी मिल जाएगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रेड क्रॉस हुआ एक्टिव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बंधकों की रिहाई में सहायता देने के लिए रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) की अध्यक्ष मिरजाना स्पोल्जारिक ने भी इस्माइल हानिये से मुलाकात की.इसके अलावा उन्होंने कतर के अधिकारियों से भी अलग से मुलाकात की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ं:</strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/hajra-bibi-and-hanifa-met-at-kaaba-in-mecca-saudi-arabia-families-torn-by-india-pakistan-partition-2541893"><strong><br />बंटवारे में बिछड़े मक्का में मिले… 17 महीने की कोशिशों के बाद कैसे मिली हनीफा और 105 साल की हजरा बीबी, पढ़ें पूरी कहानी</strong></a></p>
#इजरयल #सग #जग #रकन #क #घषण #कछ #घट #म #हमस #चफ #इसमइल #हनय #न #बतई #कतर #समझत #क #इनसइड #सटर