मनोरंजन
आसान नहीं थी आथिया शेट्टी का वेडिंग लहंगा बनाना, लगे इतने हजार घंटे, साल भर पहले से हो रही थी दुल्हन बनने की तैयारी

Athiya Shetty Wedding Lehenga Details: अथिया शेट्टी और केएल राहुल (KL Rahul) सोमवार को पूरी तरह से एक-दूसरे के हो गए. दोनों ने लोनावाला में फैमिली, रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. शादी के लिए कपल ने ट्रेडिशनल आउटफिट को चुना. लेकिन अथिया (Athiya Shetty Lehenga) के लहंगे ने लोगों को काफी अट्रैक्ट किया है. उनके लहंगे को बनाने में कई कारीगरों ने एक साल से ज्यादा दिनों तक दिन-रात किए हैं.
#आसन #नह #थ #आथय #शटट #क #वडग #लहग #बनन #लग #इतन #हजर #घट #सल #भर #पहल #स #ह #रह #थ #दलहनबननक #तयर