मनोरंजन

‘आशिकी’ से रातों-रात ‘लवर बॉय’ बनें राहुल रॉय, हड़बड़ी में साइन कर बैठे थे 47 फिल्में, डर था कि कहीं…


मुंबई: राहुल रॉय (Rahul Roy) ने 1990 की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) से करियर शुरु किया तो रातों-रात स्टार बन गए. रोमांटिक हीरो की इमेज में ऐसा जादू राहुल ने सिल्वर स्क्रीन पर बिखेरा कि लवर बॉय माने जाने लगे. ‘आशिकी’  मिलने का किस्सा भी काफी दिलचस्प है. 9 फरवरी 1968 में कोलकाता जन्में राहुल अपना 55वां जन्मदिन (Rahul Roy Birthday) मना रहे हैं. चलिए बताते हैं ‘आशिकी’ फिल्म के हीरो की कहानी.

राहुल ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की, कह सकते हैं राहुल को पहली फिल्म लक बाय चांस मिली थी. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया था कि उनकी मां इंदिरा रॉय आर्टिकल लिखती थीं. राहुल की मां से मिलने महेश भट्ट एक बार उनके घर आए. बातचीत के दौरान उनकी नजर राहुल की तस्वीरों पर पड़ी, जिसे देखकर महेश भट्ट ने उन्हें ‘आशिकी’ का ऑफर दे दिया.

एक साथ मिला था 60 फिल्मों का ऑफर

‘आशिकी’ में राहुल रॉय के साथ अनु अग्रवाल भी न्यूकमर थीं, लेकिन दोनों की मासूम और प्यार भरी जोड़ी को महेश भट्ट ने इस तरह पर्दे पर ऐसी खूबसूरती से पेश किया कि दोनों ही एक्टर्स अपनी पहली फिल्म से पॉपुलर हो गए. इस फिल्म के गाने बड़े ही मेलोडियस हैं, हर गाने को इस खूबसूरती से फिल्माया गया कि लिरिक्स ताजे हवा के झोंके की तरह प्रेमियों के दिलों को छू गए. ये फिल्म एक दो नहीं बल्कि 6 महीने से हाउसफुल चली थी. राहुल की फिल्म जिस तरह से सुपर-डुपर हिट हुई थी, उसे देखते हुए तो फिल्मों की लाइन लग जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हर तरफ राहुल के चर्चे तो थे बावजूद इसके 8 महीने तक खाली बैठे रहे. लेकिन किस्मत ऐसी मेहरबान हुई कि उनके पास 60 फिल्मों के ऑफर एक साथ आए. राहुल ने 47 फिल्में साइन कर ली, कहते हैं कि एक दिन में 3-3 फिल्मों की शूटिंग किया करते थे. राहुल ने बताया था कि एक साथ इतनी फिल्में करने के पीछे उनका डर था कि कहीं फिर से खाली ना बैठना पड़े.

rahul roy

‘आशिकी’ के बाद राहुल रॉय बन गए थे लवर बॉय. (फोटो साभार: officialrahulroy/Instagram)

लवरबॉय वाला करिश्मा नहीं चला दोबारा

खैर राहुल रॉय की 25 फिल्में बुरी तरह पिट गई और राहुल पर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया. हालांकि कुछ फिल्में ठीक ठाक भी चली, जिसमें ‘सपने साजन के’, ‘गुमराह’ और महेश भट्ट की ‘जुनून’ रही. महेश  की जुनून में उन्हें लवरबॉय नहीं बल्कि निगेटिव रोल मिला. राहुल की एक्टिंग तो पसंद की गई लेकिन करियर ग्राफ आगे बढ़ाने में मददगार साबित नहीं हुई. लंबे समय बाद जब टीवी के फेमस शो ‘बिग बॉस’ सीजन 1 के जब विनर बने तो फिर चर्चा में आए.

ये भी पढ़िए-जब अमिताभ बच्चन गए थे थिएटर में फिल्म देखने, बेल बॉटम में घुस गया चूहा और फिर…

राहुल के पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2000 में राजलक्ष्मी एम रॉय से शादी की लेकिन करीब 14 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने वाले राहुल का लुक काफी बदल चुका है.

Tags: Bollywood Birthday, Rahul Roy

#आशक #स #रतरत #लवर #बय #बन #रहल #रय #हडबड #म #सइन #कर #बठ #थ #फलम #डर #थ #क #कह..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button