आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे शाहरुख खान! पत्नी को दी शॉपिंग ने करने की नसीहत, करण जौहर हैं कारण

मुंबई. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान लंबे वक्त से साथ है. दोनों शादी से पहले लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं. दोनों बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में एक हैं. दोनों साथ रहते हुए लगभग 31 साल हो गए हैं. इन सालों में दोनों ने एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनकर काम किया है. दोनों के तीन बच्चे- सुहाना खान, आर्यन खान और अवराम खान हैं. खान परिवार पूरी तरह से खुश हैं. पठान की सक्सेस ने पूरी फैमिली को गदगद किया हुआ है. सभी इसे एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में शाहरुख फोन पर गौरी से बात कर रहे हैं.
शाहरुख खान फोन पर ही अपने स्लीपिंग पैटर्न, आर्थिक तंगी, उम्र और शॉपिंग बंद करने से जुड़ी बातें कर रहे हैं. यह वीडियो लगभग 14 साल पुराना है. तब शाहरुख 44 साल के थे. शाहरुख उस वक्त भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर थे. वायरल वीडियो एक फिल्म के सेट का है. शाहरुख सेट पर बैठे हुए गौरी से बात कर रहे हैं. उनके पास करण जौहर भी खड़े हुए हैं.
शाहरुख खान कॉल पर कहते हैं, “यार गौरी तू छोड़ दे ना.. तेरे लिए बेटर है. कई सालों से हम मेरे सोने की तरीके पर बात कर रहे हैं. तू रिलैक्स कर या. मैं इतना तो कर लूंगा.. मैं 44 साल का हूं. मैं इसे हैंडल कर लूंगा.” इतने में करण जौहर कुछ कहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gauri khan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 09:43 IST
#आरथक #तग #स #गजर #रह #थ #शहरख #खन #पतन #क #द #शपग #न #करन #क #नसहत #करण #जहर #ह #करण