असल जिंदगी के जय-वीरू थे ये 2 सुपरस्टार, एक ही तारीख और एक ही बीमारी ने छीन ली दोनों की जिंदगी

नई दिल्ली: विश्वास, प्यार और सम्मान के रिश्ते को दोस्ती कह सकते हैं, जो खून के रिश्ते से भी गहरा और सुंदर हो सकता है. फिरोज खान (Feroz Khan) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) फिल्मी दुनिया के ऐसे दो स्टार थे, जिन्होंने कई फिल्में न सिर्फ साथ कीं, बल्कि अच्छे-बुरे वक्त में एक-दूसरे के हमेशा साथ खड़े रहे. जब विनोद खन्ना ने बॉलीवुड में सालों बाद वापसी करनी चाही, तो फिरोज खान ने शानदार कमबैक करने में उनकी मदद की. उन्होंने अपनी दोस्ती को आखिरी सांसों तक जिया.
फिल्मी पर्दे पर फिरोज खान और विनोद खन्ना को पहली बार 1976 में आई फिल्म ‘शंकर शंभू’ में देखा गया था. फिरोज खान ने फिल्म में ‘शंकर’ और विनोद खन्ना ने ‘शंभू’ का रोल निभाया था. पर्दे पर उनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई. उनकी दोस्ती असल जिंदगी में भी रंग दिखाने लगी जो वक्त के साथ और मजबूत हुई. यह जोड़ी अगली बार ‘कुर्बानी’ में नजर आई, जो 80 के दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी.
फिरोज खान ने विनोद खन्ना के करियर को संभाला
विनोद खन्ना ने अपने करियर की ऊंचाई पर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर सभी को हैरान कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओशो रजनीश के प्रभाव में वे करीब पांच साल बॉलीवुड से दूर रहे. एक्टर ने जब वापसी करनी चाही, तो उनके जिगरी दोस्त फिरोज खान ने उनकी मदद की, जिन्होंने ‘दयावान’ में उनके साथ न सिर्फ अभिनय किया, बल्कि उन्हें डायरेक्ट भी किया.

फिल्म ‘दयावान’ और ‘कुर्बानी’ में फिरोज खान और विनोद खन्ना की जोड़ी खूब पसंद की गई थी.
एक ही तारीख, एक ही बीमारी से हुई मृत्यु
विनोद और फिरोज को मौत ने एक-दूसरे से जुदा कर दिया. फिरोज खान 27 अप्रैल 2009 को लंग कैंसर की वजह से 69 साल की उम्र में चल बसे. विनोद खन्ना उनके आखिरी समय में धर्मेंद्र के साथ बैंगलुरु स्थिति उनके घर मिलने पहुंचे थे. फिरोज के निधन के करीब 8 साल बाद विनोद ने उसी तारीख (27 अप्रैल 2017) को आखिरी सांस ली. दोनों की कैंसर की वजह से मृत्यु हुई, मानो काल ने भी उनकी दोस्ती का सम्मान किया और उनकी मौत के लिए एक ही तारीख और तरीका मुकर्रर कर दिया. समय गुजरता जाएगा, पर उनकी दोस्ती अमर रहेगी.

फिरोज खान और विनोद खन्ना अच्छे-बुरे वक्त में हमेशा साथ रहे.
विनोद खन्ना-फिरोज खान आखिरी समय तक फिल्मों में करते रहे काम
फिरोज खान को आखिरी बार फिल्म ‘वेल्कम’ में देखा गया था, जबकि ‘गन्स ऑफ बनारस’ विनोद खन्ना की अंतिम फिल्म थी. इससे पहले, वे ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके बेटे अक्षय खन्ना का लीड रोल है. ये दोनों फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुई थीं. विनोद खन्ना के बेटे जहां फिल्मों में अभी भी सक्रिय हैं, वहीं फिरोज खान के बेटे फरदीन खान काफी लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Vinod Khanna
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 14:18 IST
#असल #जदग #क #जयवर #थ #य #सपरसटर #एक #ह #तरख #और #एक #ह #बमर #न #छन #ल #दन #क #जदग