मनोरंजन
अवतार से लेकर फ्रेडी तक, एंटरटेनमेंट से भरा है दिसंबर, देख लें रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट

मुंबईः मनोरंजन जगत के लिए साल 2022 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इन्हें दर्शकों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल सका. लेकिन, बीते दिनों कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. जिनमें भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) से लेकर दृश्यम 2 (Drishyam 2) तक जैसी फिल्में शामिल हैं. अब साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत हो गई है और जाते-जाते हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक इसे दर्शकों के लिए यादगार बनाने की कोशिश में जुटा है. मनोरंजन जगत में दिसंबर के महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जो एंटरटेनमेंट से भरपूर होंगी. हालांकि, दर्शकों पर इनका जादू चलता है या नहीं, ये भी देखने लायक होगा.
#अवतर #स #लकर #फरड #तक #एटरटनमट #स #भर #ह #दसबर #दख #ल #रलज #ह #रह #फलम #और #वब #सरज #क #लसट