‘अब हीरो नहीं लगता..पेट निकला हुआ है’, जब गोविंदा की बात सुन तमतमा गए डायरेक्टर, देश छोड़ भाग गए थे सलमान खान

05

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा ने बातें अपनी फिल्म ‘आ गया हीरो’ के प्रमोशन कहा था. उन्होंने कहा था, ‘फिल्म ‘पार्टनर’ के शुरू होने से पहले सलमान खान मुझसे डर गए थे. उन्होंने ने मुझसे कहा था, ची-ची भैया आप जिस फिल्म में भी काम करते हैं उस फिल्म में सामने वाले कलाकार को खा जाते हैं. आप मुझे फिल्म करने से पहले बताइए की मैं फिल्म में ऐसा क्या करूं कि आपके सामने मैं बेहतर दिखाई दूं. इसके मैंने सलमान से कहा कि देख भाई फिल्म मुझे मिल भले गई हो लेकिन सच तो यह है कि इन दिनों मेरी हालत बड़ी खराब है, मैं अब हीरो नहीं लगता हूं और मेरा पेट भी बाहर निकला हुआ है. आप तो बहुत सुंदर लगते हो, आप अपने हेयर स्टाइल पर थोड़ा सा काम कर लो, आपकी पर्सनैलिटी तो मुझे धर्मेंद्र के जैसी लगती है. मेरी बात सुनकर सलमान ने अपना बैग उठाया और वह देश के बाहर चले गये.
#अब #हर #नह #लगत..पट #नकल #हआ #ह #जब #गवद #क #बत #सन #तमतम #गए #डयरकटर #दश #छड #भग #गए #थ #सलमन #खन