अथिया शेट्टी का लहंगा ही नहीं, कलीरे भी थे खास, संस्कृत में लिखा था स्पेशल मैसेज, क्या था मतलब?

नई दिल्ली: सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की लाडली बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस एक्ट्रेस का वेडिंग लुक भी चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी में अथिया का काफी सिंपल और एलिगेंट लुक देखने को मिला. पेस्टल लहंगे में इस एक्ट्रेस ने वेडिंग सीजन के लिए ट्रेंड सेट कर दिया है. सुनील शेट्टी की लाडली की शादी की हर चीज बेहद खास थी.
इस एक्ट्रेस के वेडिंग लहंगे से लेकर वेडिंग रिंग, मंगलसूत्र और कलीरा तक, सबकुछ काफी अलग डिजाइन का था. ये कपल पिछले एक साल से अपनी शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. इन दिनों इस एक्ट्रेस का कलीरा भी लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है. दरअसल, केएल राहुल की धर्म पत्नी का कलीरा बेहद खास था. इस एक्ट्रेस का कलीरा बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसेज के कलीरे से बिल्कुल हटकर था.
जानें क्यों खास है कलीरा?
अथिया के बीस्पोक कलीरे में 50 से अधिक छोटे-छोटे हाथ से बने सूरजमुखी हैं, जिसमें सूरज पर संस्कृत में हाथ से शादी के सात वचन लिखे गए हैं. एक सूरज पर अथिया और केएल राहुल की शादी की तारीख 23 जनवरी 2023 भी लिखी हुई है. इन कलीरों को डिजाइन करने वाली मशहूर डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने खुलासा किया कि जयपुर और लखनऊ के कई अनुभवी कारीगरों ने इन कलीरों को अपने हाथों से तैयार किया है. दिलचस्प बात यह है कि मृणालिनी चंद्रा ने ही आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की शादी के लिए भी कलीरे डिजाइन किए थे.

(फोटो साभार-instagram @stylebyami)

(फोटो साभार-instagram @stylebyami)
चिकनकारी लहंगे में लग रही थीं खूबसूरत
शादी में अथिया ने पिंक पेस्टल चिकनकारी लहंगा और भारी पोल्की गहने पहने थे. केएल राहुल ने भी मैचिंग पेस्टल शेरवानी पहनी थी. ये कपल सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी के बंधन में बंधा था. इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके फैन्स के साथ गुड न्यूज साझा की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Athiya shetty, Suniel Shetty
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 20:44 IST
#अथय #शटट #क #लहग #ह #नह #कलर #भ #थ #खस #ससकत #म #लख #थ #सपशल #मसज #कय #थ #मतलब