अथिया शेट्टी और केएल राहुल की हुई कुर्ता फाड़ हल्दी, दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को भी नहीं छोड़ा, यूं मचा हंगामा

मुंबई. अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) की शादी खंडाला में हो गई और इस प्राइवेट वेडिंग में इनके करीबी रिश्तेदारों और परिवार वालों के अलावा किसी की एंट्री नहीं मिली. अब जैसा की रिवाज बन चुका है, बाकी सेलेब्रिटीज की तरह अथिया और राहुल ने भी अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें खुद शेयर की हैं. इन तस्वीरों में इनकी ‘कुर्ता-फाड़’ हल्दी की रस्म की झलक साफ देखने को मिल रही है.
अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें अथिया और केएल राहुल दोनों ने ही शेयर की हैं. हल्दी सेरेमनी पर अथिया ने डिजानर ऋतु कुमार का खूबसूरत घाघरा-सूट पहना. हाथों से बने इस गोल्ड गोटा वर्क वाले अनारकली ड्रेस में आथिया बेहद सुंदर लग रही हैं. उनके इस ड्रेस को बनाने में 2000 से ज्यादा घंटे लगे. आप भी देखें इस हल्दी की रस्म की तस्वीरें.

इस रस्म की तस्वीरें दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. (Instagram)
बता दें कि विक्की कौशल-कैटरीना कैफ हों या आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, अक्सर प्राइवेट वेडिंग करने वाले सेलीब्रिटीज शादी के बाद अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.

हल्दी की रस्म में दोनों कुछ इस अंदाज में नजर आए.
बेटी की शादी के बाद सुनील शेट्टी ने मीडिया को मिठाइयां बांट कर उन्हें अपनी खुशी में शामिल किया. मीडिया से बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने भावुक होकर अपनी खुशी जाहिर की. सुनील शेट्टी ने कहा कि जिस तरह अहान उनका बेटा है, उसी तरह केएल राहुल भी उनका बेटा ही है. सुनील शेट्टी नहीं चाहते कि उनके और राहुल के बीच ससुर-दामाद जैसा कोई सीन हो.

अथिया के इस ड्रेस को बनाने में 2000 से ज्यादा घंटे लगे.
बता दें कि कुछ सालों की डेटिंग के बाद ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधी. इस शादी में महज 100 लोगों को ही न्योता मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Athiya shetty, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 19:12 IST
#अथय #शटट #और #कएल #रहल #क #हई #करत #फड #हलद #दलहदलहन #न #एकदसर #क #भ #नह #छड #य #मच #हगम