अजय देवगन के साथ फुल स्लीव्स टॉप में न्यासा, सोच में पड़े लोग! ‘पापा मम्मी हों तो नो मेकअप, ओरी संग बेबाक रंग’

मुंबई. अजय देवगन (Ajay Devgan) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) बीते साल काफी सुर्खियों में रही थीं. कभी क्रिसमस तो कभी न्यू ईयर पार्टी में उनके ग्लैमरस अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा था. इसके साथ ही बिजनेसमैन के बेटे ओरहान अवतरमानी (Orhan Awatramani) यानी की ओरी के साथ उनकी कोजी फोटोज टॉकिंग पॉइंट बन गई थीं. ग्लैमरस अंदाज के बाद वे बीते दिनों मम्मी काजोल के साथ मंदिर पहुंची थीं और सूट पहना था. इसके बाद हाल ही वे पापा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. इस दौरान वे पिंक फुल स्लीव्ज टॉप और जींस में नजर आईं. न्यासा का बदला लुक अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
न्यासा देवगन को अब तक लोगों ने ओरी के साथ पार्टी करते देखा है. उनके सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी हैं, जिनमें वे ग्लैमरस लुक में ओरी के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. अब अचानक से उनका बदला लुक देखकर लोगों को हैरानी हो रही है. जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे पापा अजय के साथ एयरपोर्ट से बाहर आते दिख रही हैं. इसमें वे बेहद सिम्पल दिख रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay devgan, Kajol, Nysa Devgn
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 12:01 IST
#अजय #दवगन #क #सथ #फल #सलवस #टप #म #नयस #सच #म #पड #लग #पप #ममम #ह #त #न #मकअप #ओर #सग #बबक #रग